-थाना बीबीडी और थाना गोमतीनगर क्षेत्र में हुआ हादसा
लखनऊ 03 सितंबर । राजधानी के थाना बीबीडी और थाना गोमतीनगर क्षेत्र में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया। पहला हादसा थाना बीबीडी क्षेत्र में हुआ। वादी नन्कऊ पुत्र स्व. विश्राम पाल निवासी ग्राम अनौरा कला ने थाना बीबीडी पर सूचना दिया कि दो सितंबर को समय करीब 16.45 बजे वादी का छोटा भाई मुकेश पाल उम्र करीब 25 वर्ष अपनी मोटरसाइकिल स्प्लेण्डर से किसान पथ होकर पपनामऊ की तरफ से गोयल कालेज की तरफ आ रहा था कि किसान पथ पर गौशाला के सामने पीछे से आ रहे आयसर डीसीएम के चालक नाम पता अज्ञात ने वाहन को तेजी व लापरवाही पूर्वक चलाकर वादी के भाई के मोटरसाइकिल मे जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे वादी का भाई मुकेश पाल उपरोक्त को गम्भीर चोटें लगी। जिस कारण उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई व मोटरसाइकिल बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। दूसरी घटना थाना गोमतीनगर व विभूतिखंड में हुई। डॉ. राममनोहर लोहिया अस्पताल से थाना स्थानीय पर एक मेमो इस आशय का भेजा गया कि रविवार को समय करीब 3.03 बजे प्रात: एक व्यक्ति सार्थक पहवा उम्र करीब 23 वर्ष पुत्र रमन पहवा निवासी निरालानगर थाना हसनगंज को इस चिकित्सालय में मृत अवस्था में लाया गया। इस सूचना पर एसआई अवधेश कुमार ने पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। जिनके द्वारा बताया गया कि मृतक सार्थक पहवा उपरोक्त अपने किसी मित्र की कार से घर जा रहा था कि अम्बेडकर चौराहे पर कार अनियन्त्रित होकर डिवाइडर से टकराकर दर्घटनाग्रस्त हो गई। जिससे सार्थक पहवा उपरोक्त गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए डॉॅ. राममनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया।
Leave a comment