रायपुर, 22 सितंबर (PIB Journalist) । प्रदेश स्तरीय छत्तीसगढ़ अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी कल्याण संघ द्वारा कल 23 सितंबर को मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेंगे। संघ के अनुसार यदि उनकी मांग पूरी नहीं होती तो वे 27-28 सितंबर को पूरे जिलों में एकत्रित होकर आगे आंदोलन को तेज करेंगे।
संघ के अनुसार 2 अक्टूबर को वादा खिलाफी के विरोध में संकल्प लेंगे और आंदोलन तेज करेंगे। छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों में 12 वर्षों से 43301 स्कूल सफाई कर्मचारी कार्यरत ह।ैं स्कूलों में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 तक केवल 2 घंटे काम लिया जाता है । दोपहर 12 के बाद खाली रहते ह।ैं हमें और कोई दूसरा काम नहीं मिलने के कारण एक दिन की मजदूरी दर से वंचित रह जाते हैं, काम के एवज में 2100 से 2400 रुपए प्रतिमाह मानदेय भुगतान किया जाता है। जो की इस महंगाई भरे दौर में इतने कम रुपए में अपने परिवार का भरण पोषण नहीं कर पाते ह।ैं कर्ज के सहारे जीवन व्यतीत करने को मजबूर रहते हैं।
संघ की मांगों को लेकर लगातार धरना, प्रदर्शन, रैली, ज्ञापन के माध्यम से शासन प्रशासन को अवगत कराते रहे हैं शासन प्रशासन के आश्वासन से ही जिंदगी गुजारने को मजबूर हैं। 2018 की विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस पार्टी के द्वारा संघ की मांग पूर्ण कालीन कलेक्टर र्द पर मानदेय भुगतान करते हुए नियमितीकरण करने का वादा, लिखित और मौखिक रूप से किया गया था। परंतु आज छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार को 5 वर्ष बीतने जा रही है आज पर्यंत तक मांगे पूरी नहीं होने पर कर्मचारी संघ शासन प्रशासन के प्रति आक्रोश व्याप्त है। कर्मचारी संघ अपनी मांगों को लेकर 23 सितंबर को तूता धरना स्थल नया रायपुर में एकत्रित होकर मुख्यमंत्री निवास घेराव करेंगे। तथा 27, 28 सितंबर से प्रदेश भर के स्कूल सफाई कर्मचारी संकल्प यात्रा करते हुए 2 अक्टूबर को राजधानी पहुंचकर वादा खिलाफी के खिलाफ में संकल्प लेंगे।
Leave a comment