भिलाई, 17 सितंबर (PIB Journalist)। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के विभिन्न विभागों में आज 17 सितम्बर 2023 को उत्साह और धूमधाम से विश्वकर्मा पूजा संपन्न हुई। प्रत्येक विभाग के विभिन्न अनुभागों में भगवान श्री विश्वकर्मा जी की बड़े उमंग व उत्साह के साथ पूजा अर्चना की गई। आज प्रात: काल से भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता द्वारा विभिन्न विभागों में विश्वकर्मा जी की पूजा अर्चना के साथ ही लोगों को विश्वकर्मा पूजा की बधाई सम्प्रेषित की गई। साथ ही उन्होंने लोगों को शुभकामनाएं देते हुए सुरक्षित और श्रेष्ठ कार्य करने का आग्रह किया।