जिले की दो पंचायतों में 6 करोड़ 90 लाख रुपए का घोटाला सामने आया है। यह घोटाला सीईओ के निरीक्षण के बाद सामने आया है। रूर्बन मिशन योजना की जानकारी जयराम नगर के सचिव ने नहीं दी, पंचायत अफसरों ने बैंक से जानकारी निकाली तो 3 करोड़ 76 लाख रुपए की गड़बड़ी सामने आ गई। इसी तरह से गतौरा पंचायत में 3 करोड़ 14 लाख रुपए की गड़बड़ी ऑडिट में उजागर हुई है।
रूर्बन मिशन योजना में जयराम नगर सचिव के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी पंचायत अफसर कर रहे हैं। योजना में होने वाले काम की जानकारी 4 माह पूर्व ही पंचायत अफसरों ने मांगी थी जिसे वह लगातार टाल रहा था। पंचायत विभाग के अफसरों ने उसी वक्त सचिव मदन पात्रे को वहां से हटाकर एक अन्य पंचायत में संलग्न कर दिया था लेकिन जयरामनगर पंचायत में कराए गए कामों की जानकारी फिर भी उसने पंचायत अफसरों को नहीं दी। सचिव के जानकारी नहीं देने पर संबंधित बैंक से खर्च की गई राशि की जानकारी निकाले जाने पर उसमें 3 करोड़ 76 लाख रुपए की वित्तीय अनियमितता सामने आई है। विभाग के अफसरों ने जयराम नगर सचिव मदन पात्रे को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर सचिव के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जा सकती है।
सरकारी रुपए का आहरण सरपंच और सचिव के संयुक्त हस्ताक्षर से होता है इसलिए सरपंच की भूमिका की भी जांच चल रही है। मामले में पंचायत विभाग के उपसंचालक जेपी शुक्ला के अनुसार अभी दोनों पंचायत के खिलाफ जांच चल रही है जिसमें बैंक से जानकारी मंगाने पर जयराम नगर पंचायत में 3 करोड़ 76 लाख और गतौरा पंचायत में 3 करोड़ 14 लाख की वित्तीय अनियमितता सामने आई है।
सीईओ के निरीक्षण के दौरान सामने आया था मामला
मार्च के पहले हफ्ते में जिला पंचायत सीईओ हरिस एस ने ग्राम पंचायत खुडूभाठा समेत रूर्बन मिशन योजना के सभी गांवों का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान सीईओ ने सभी पंचायतों का योजना वार पांच साल का आय-व्यय जांच करने के निर्देश दिए थे। जांच टीम ने सिर्फ एक पंचायत खुडूभाठा में ही 73 लाख रुपए की गड़बड़ी निकाल दी।
मार्च के पहले हफ्ते में जिला पंचायत सीईओ हरिस एस ने ग्राम पंचायत खुडूभाठा समेत रूर्बन मिशन योजना के सभी गांवों का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान सीईओ ने सभी पंचायतों का योजना वार पांच साल का आय-व्यय जांच करने के निर्देश दिए थे। जांच टीम ने सिर्फ एक पंचायत खुडूभाठा में ही 73 लाख रुपए की गड़बड़ी निकाल दी।
ग्राम पंचायत खुडूभाठा में सचिव हो चुका है निलंबित
रूर्बन मिशन योजना में ग्राम पंचायत खुडूभाठा के सचिव राम सोनी को पहले ही निलंबित किया जा चुका है। जांच रिपोर्ट के अनुसार सचिव राम सोनी ने रूर्बन मिशन, 14वां वित्त, विधायक मद, शिक्षा मद, गौड़ खनिज और स्वच्छ भारत मिशन में वित्तीय अनियमितता पाई गई है।