रायगढ़ , 15 सितंबर (PIB Journalist) । फेसबुक में एक युवती को अपने प्रेमजाल में फंसाने व रूपयों के लिए लगातार मानसिक रूप से प्रताडि़त करने वाले फर्जी एसआई (पुलिस) को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपी का नाम धर्मदास चंद्रा है। आरोपी ने फेसबुक में रायगढ़ शहर की ही एक युवती को अपने प्रेमजाल में फंसाया। स्वयं को पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर होने की जानकारी देकर उसने युवती को पूरी तरह से अपने वश में कर लिया था। इसके बाद आरोपी ने पैसों की दिक्कत होने का हवाला देेकर युवती से रूपयों की मांग शुरू की। इस दौरान आरोपी ने युवती की कई निजी फोटो अपने मोबाइल में कैप्चर कर लिया था। निजी फोटो आरोपी के पास होने की वजह से तथा बदनामी के डर से युवती ने उसे कुछ रूपए भी दिया था। इससे आरोपी का लालच बढ़ गया और वह फिर से रूपयों की मांग करते हुए युवती को मानसिक रूप से प्रताडि़त कर रहा था। इससे तंग आकर युवती ने मामले की शिकायत कोतवाली थाना में दर्ज कराया। पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए आरोपी युवक को किरोड़ीमल नगर से गिरफ्तार कर लिया।
Leave a comment