रायपुर, 04 अक्टूबर (PIB Journalist)। सेकेण्ड हैंड कार फायनेंस कंपनी में काम करने वाले आरोपियों ने मिलकर कंपनी का 71 लाख 18 हजार रूपए अपने खाते में जमा कराते हुए धोखाधड़ी किया है। मामले में कंपनी के संचालक ने आरोपियों के खिलाफ डीडी नगर थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्रार्थी रूपेन्द्र निर्मलकर पिता ओमप्रकाश निर्मलकर संचालक आरएस मोटर डीडी नगर ने शिकायत दर्ज कराया कि प्रार्थी का कार हब शो रूम सरोना में संचालित है। प्रार्थी की कंपनी पुराने व सेकेण्ड हैंड कार की खरीदी-बिक्री और फायनेंस करने का काम करती है। कंपनी में काम करने वाले आरोपी चंद्रशेखर सिंह तथा तेजपाल सिंह ने मिलकर कंपनी के नाम पर 9 वाहनों की फायनेंस रकम 71 हजार 18 हजार रूपए अपने खाते में जमा कराते हुए कंपनी के साथ धोखाधड़ी किया है। प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर प्रकरण जांच में लिया है।
Leave a comment