रायपुर, 17 सितंबर (PIB Journalist) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आज जन्मदिन है। इस अवसर पर राज्य के मुखिया ने उन्हें जन्मदिन की बधाई प्रेषित की है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन की बधाई दी हैै। सीएम बघेल ने ट्वीट किया है। सीएम ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन पर बधाई एवं शुभकामनाएं। आपके स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं। ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के जन्मदिन के अवसर पर पर आज भाजपा के नेताओं ने तरह-तरह के आयोजन किए हैं। कहीं मंदिरों में श्री मोदी के स्वस्थ्य दीर्घायु होने के लिए पूजा कराई गई तो कहीं भोजन कराया गया है। ज्ञात हो कि पीएम मोदी इस वर्ष अपना 73वां जन्मदिन सादगी के साथ मना रहे हैं।
Leave a comment