भिलाई,१९ सितंबर (PIB Journalist)। खुर्सीपार आईटीआई मैदान के पास १५ सितंबर की रात को हुई मलकीत सिंह की हत्या के बाद तीसरे दिन भी क्षेत्र में तनाव का माहौल है। सोमवार को लगातार तीसरे दिन पीडि़त परिवार के साथ पूरा सिख समाज व स्थानीय लोग जुटे हुए हैं। मलकीत सिंह की हत्या के विरोध में खुर्सीपार में आज पदयात्रा निकाली गई। वहीं खुर्सीपार थाने के पास चक्काजाम भी किया गया। इस दौरान पुलिस प्रशासन मुस्तैद रही और किसी तरह से चक्काजाम को खत्म कराया।बता दें खुर्सीपार में मलकीत की हत्या के बाद माहौल बेहद तनाव पूर्ण बना हुआ है। भाजपा नेता पीडि़त परिवार के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं। पीडि़त परिवार पहले दिन से ही ५० लाख रुपए मुआवजा और आश्रित को सरकारी नौकरी देने की मांग पर अड़ा है। हालांकि इस बीच सरकार की ओर पांच लाख रुपए की सहायता व स्थाई सविंदा नियुक्ति देने का निर्देश दिया गया। इस संबंध में पीडित परिवार को बैठाकर बताया गया लेकिन सरकार के ऑफर को पीडि़त परिवार ने ठुकरा दिया। इसके बाद सोमवार को तीसरे दिन भी पीडित परिवार के लोग प्रदर्शन कर इंसाफ मांग रहे हैं।पदयात्रा निकालकर दोषियों के लिए फांसी की मांगखुर्सीपार में पीडित परिवार के साथ क्षेत्र के लोगों ने पदयात्रा निकाली। इस दौरान लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताई। गुंडागर्दी खत्म करने व दोषियों को फांसी देने की मांग पदयात्रा के दौरान नारेबाजी के साथ की गई। खुर्सीपार थाने से शुरू हुई पदयात्रा न्यू खुर्सीपार, जोन-३, जोन-२, श्रीराम चौक होते हुए केनाल रोड से खुसीपार थाने पहुंचकर खत्म हुआ। इस दौरान पीडि़त परिवार के साथ लोगों ने दुर्ग से रायपुर मार्ग पर चक्काजाम भी कर दिया। लगभग आधे घंटे तक सड़क पर डटे रहे। इस दौरान पुलिस की समझाइश के बाद जाम हटाया। फिलहाल सभी खुर्सीपार थाने में डटे हुए हैं।
खुर्सीपार थाने के पास चक्काजाम, मलकीत सिंह की हत्या का मामला .
